अब बस...
मेरी अनकही से तू डरता है,
ये कहकर मुझे बदनाम न कर...
गुफ़्तगू-ऐ-नज़र चाँद और मेरी है,
तू उसको यूँ सर-ऐ-आम न कर...
जिस हुस्न-ऐ-जमाल में मदहोश है,
चढ़ता सूरज है,उसे सलाम न कर...
जिन नजरों में पीर बसा करता है,
उन नजरों से क़त्ल-ऐ-आम न कर...
ज़िदों से दिल जीते नहीं जाते हैं,
सियासती चालों का अहतराम न कर...
No comments:
Post a Comment